Fri. Mar 24th, 2023

डूबने की भविष्यवाणी ने बढ़ाई चिंता हालांकि, क्रेडिट सुइस बैंक की ओर से अभी भी ये कहा जा रहा है कि उसके पास पर्याप्त मात्रा में जमा राशि मौजूद है और बैंक के डूबने को कोई खतरा नहीं है. लेकिन, इस बीच Rich Dad-Poor Dad के लेखक और वॉल स्ट्रीट एनालिस्ट्स रॉबर्ट कियोस्की (Robert Kiyosaki) की भविष्यवाणी ने चिंता बढ़ा दी है. उन्होंने क्रेडिट सुइस के डूबने की आशंका जताई है. यहां बता दें कि साल 2008 में कियोस्की ने ही सबसे पहले लेहमन ब्रदर्स (Lehman Brothers) के डूबने की भविष्यवाणी की थी और इसके धराशायी होने के बाद दुनिया भर ने आर्थिक मंदी का सामना किया था. संकट में ये बैंक बना मददगार भले ही क्रेडिट सुइस बैंक के बुरे दौर में उसके सबसे बड़े इन्वेस्टर सऊदी नेशनल बैंक ने किनारा कर लिया हो, लेकिन उसकी मदद के लिए अब Swiss National Bank आगे आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, स्विस नेशनल बैंक ने क्रेडिट सुइस को 50 अरब डॉलर का लोन दिया है. ये शार्ट टर्म लोन की तरह दिया जाएगा. Credit Suisse की ओर से कहा गया कि वह 54 अरब डॉलर तक उधार लेकर अपनी तरलता को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है.🏦🏦🏦🏦🍁🍁🍁🍁🍁(🌱🌱 PRAJAPATI 🌱🌱)….9099826796

Bypradeep123

Mar 16, 2023

डूबने की भविष्यवाणी ने बढ़ाई चिंता
हालांकि, क्रेडिट सुइस बैंक की ओर से अभी भी ये कहा जा रहा है कि उसके पास पर्याप्त मात्रा में जमा राशि मौजूद है और बैंक के डूबने को कोई खतरा नहीं है. लेकिन, इस बीच Rich Dad-Poor Dad के लेखक और वॉल स्ट्रीट एनालिस्ट्स रॉबर्ट कियोस्की (Robert Kiyosaki) की भविष्यवाणी ने चिंता बढ़ा दी है. उन्होंने क्रेडिट सुइस के डूबने की आशंका जताई है. यहां बता दें कि साल 2008 में कियोस्की ने ही सबसे पहले लेहमन ब्रदर्स (Lehman Brothers) के डूबने की भविष्यवाणी की थी और इसके धराशायी होने के बाद दुनिया भर ने आर्थिक मंदी का सामना किया था.

संकट में ये बैंक बना मददगार
भले ही क्रेडिट सुइस बैंक के बुरे दौर में उसके सबसे बड़े इन्वेस्टर सऊदी नेशनल बैंक ने किनारा कर लिया हो, लेकिन उसकी मदद के लिए अब Swiss National Bank आगे आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, स्विस नेशनल बैंक ने क्रेडिट सुइस को 50 अरब डॉलर का लोन दिया है. ये शार्ट टर्म लोन की तरह दिया जाएगा. Credit Suisse की ओर से कहा गया कि वह 54 अरब डॉलर तक उधार लेकर अपनी तरलता को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है.🏦🏦🏦🏦🍁🍁🍁🍁🍁(🌱🌱 PRAJAPATI 🌱🌱)….9099826796

Leave a Reply

You missed